Naseem Shah (IANS)
लाहौर, 1 जून| पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है साथ ही उन्होंने कहा है कि वह कोहली के खिलाफ खेलने के लिए मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नसीम ने साथ ही कहा कि वह भारतीय कप्तान कोहली का सम्मान करते हैं, लेकिन उनसे डरते नहीं हैं।
पाकपैशन के मुताबिक, नसीम ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास होता है और मुझे पहले ही बताया जा चुका है कि इन मैचों से खिलाड़ी हीरो या विलन बन सकता है।"
उन्होंने कहा, "अब चूंकि ये मुकाबले बेहद खास होते हैं। जब भी मौका मिले मैं भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर पाऊंगा। जब भी मौका मिलेगा मैं हमारे फैंस को निराश नहीं करूंगा।"