Advertisement

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा का तिहरा शतक, बनाए कई शानदार रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर| प्रशांत चोपड़ा (338) के बेहतरीन तिहरे शतक के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 729 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित

Advertisement
प्रशांत चोपड़ा
प्रशांत चोपड़ा ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 07, 2017 • 08:10 PM

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर| प्रशांत चोपड़ा (338) के बेहतरीन तिहरे शतक के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 729 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। जीवनजोत सिंह 24 रन और उदय कौल दो रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 07, 2017 • 08:10 PM

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 459 रनों के स्कोर के साथ दिन का खेल शुरू करने वाली हिमाचल को तीसरी गेंद पर ही दिन का पहला झटका लगा। पारस डोगरा (99) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके। 

363 गेंदों में 44 चौके और दो छक्का मारने वाले चोपड़ा 602 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनके बाद अंकुश बैंस ने 80 और ऋषि धवन ने 49 रनों की पारी खेल हिमाचल को 700 के आंकड़े के पार पहुंचाया। 

पंजाब ने परगट सिंह (64) के रूप में 106 के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। पंजाब अभी भी 619 रन पीछे है। 

ग्रुप-डी के एक और अन्य मैच में बंगाल ने सर्विसेस के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। बंगाल ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन शनिवार को नौै विकेट पर 522 रनों पर घोषित कर दी। 

दिल्ली के पालम मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बंगाल को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुदीप चटर्जी के 115 रनों का अहम योगदान रहा। अंत में आमिर गानी के 51 और अशोक डिंडा के 50 रनों की दम पर बंगाल ने 500 का आकंड़ा छुआ। 

दिन का खेल खत्म होने तक नवनीत सिंह 44 रनों पर नाबाद हैं। उनके साथ अमित पचारा दो रन बनाकर खेल रहे हैं। सर्विसेस ने कप्तान नकुल वर्मा (4) का विकेट खोया जबकि रवि चौहान (42) रिटायर्ड हर्ट हुए।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

राष्ट्रीय राजधानी के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली ने असम के खिलाफ अपना पलड़ा भारी कर लिया है। असम के 258 रनों के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं।  पूर्व कप्तान गौतम गंभीर 136 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा नितिश राणा ने 110 रन बनाए। गंभीर के साथ पुलकित नारंग तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।

असम की तरफ से अबु नेचिम अहमद ने तीन विकेट लिए। ग्रुप-ए के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने रेलवे की हालत खराब कर दी है। उसने रलवे को पहली पारी में 182 रनों पर समेट दिया था और अपनी पहली पारी में आकाशदीप नाथ के 75 रनों के दम पर 250 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक उसने रेलवे की दूसरी पारी में उसके तीन विकेट महज 27 रनों पर ही गिरा दिए हैं।  स्टम्प्स तक अरिंदम घोष नौै रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ विद्याधर कामथ सात रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Trending

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ग्रुप-सी में मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को बैकफुट पर धकेल दिया है। मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा (196), अंकित शर्मा (104) और कप्तान देवेंद्र बुंदेला (99) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 551 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने बड़ौदा के दो विकेट 36 रनों पर ही चटका दिए हैं। 
स्टम्प्स तक केदार देवधार 20 और पिनाल शाह 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Advertisement

Advertisement