ये 8 खिलाड़ी बन सकते है आईपीएल 2018 के स्टार परफ़ॉर्मर, जानिए
आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला है। फैन्स आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर चौके और छक्के की बरसात होने वाली है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार के आईपीएल में
एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल 2018 में एबी डीविलियर्स सबसे आकर्षक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेगें। एबी डीविलियर्स का फैन फॉलोइंग भारत में काफी ज्यादा है। आईपीएल 2018 में फैन्स एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखना के लिए बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने अबतक 3473 रन बना लिए हैं। एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी आईपीएल 2018 में चली तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खिताब जीत पाने में सफल रह सकती है।
Trending
बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)
हमेशा की तरह बेन स्टोक्स पर सभी को काफी उम्मीद है। बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.5 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है। इससे ये बात साबित हो जाती है कि बेन स्टोक्स से कितनी उम्मीदें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगाए रखा है।
साल 2017 के आईपीएल में बेन स्टोक्स ने 12 मैचों में 12 विकेट के साथ 316 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में फैन्स को भी बेन स्टोक्स से काफी उम्मीद है।
क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
भले ही क्रिस गेल को ऑक्शन के आखिरी समय में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है। लेकिन जिस विस्फोटक अंदाज में क्रिस गेल बल्लेबाजी करते हैं उसी अंदाज में यदि वो आईपीएल 2018 में सफल रहे तो किंग्स इलेवन पंजाब को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में अबतक 3626 रन दर्ज हो गए हैं। हालांकि आईपीएल 2017 गेल के लिए कोई खास साबित नहीं रहा था लेकिन गेल से सभी को काफी उम्मीदें हैं और ये बात खुद क्रिस गेल जानते हैं।