Advertisement

भारतीय चयन समिति में बदलाव, इस दिग्गज को किया गया शामिल

3 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आशीष कपूर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का स्थान लेंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की

Advertisement
गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद
गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ()
Surendra Kumar
By Surendra Kumar
Apr 03, 2018 • 07:02 PM

3 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आशीष कपूर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का स्थान लेंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

इस तीन सदस्यीय समिति में बाकी के दो सदस्य ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख हैं। प्रसाद जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच का रोल स्वीकार किया है और इसी कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Surendra Kumar
By Surendra Kumar
April 03, 2018 • 07:02 PM

बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "आशीष कपूर तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद का स्थान लेंगे।

Trending

आशीष ने भारत के लिए चार टेस्ट, 17 वनडे खेले हैं। वह 1996 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का चयन प्रसाद के अध्यक्ष रहते ही किया गया था।

Advertisement

Advertisement