Advertisement

AUS बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन बोले,कोरोना के बाद नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहें खिलाड़ी

सिडनी, 5 मई| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा है कि जब क्रिकेट दोबारा शुरू हो तब अगर कुछ नियमों में बदलाव किए जाते हैं तो खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण यह बात उठने लगी

Advertisement
Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2020 • 11:17 PM

सिडनी, 5 मई| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा है कि जब क्रिकेट दोबारा शुरू हो तब अगर कुछ नियमों में बदलाव किए जाते हैं तो खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण यह बात उठने लगी है कि गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का उपयोग होना चाहिए या नहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2020 • 11:17 PM

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लाबुशैन के हवाले से लिखा है, "हर किसी का लक्ष्य मैदान पर वापसी करना है, इसलिए जो भी बलिदान या हल्के-फुल्के बदलाव खेल में होते हैं तो, हम खिलाड़ियों को उन्हें मानना चाहिए और उन नए नियमों का पालन करना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो।"

Trending

उन्होंने कहा, "यहां तक गेंद को चमकाने की बात है तो यह थोड़ा अजीब होगा। जब आप मैदान पर होते हो तो यह स्वाभाविक है कि अगर आप गेंद चमकाने वाले खिलाड़ी हो तो आप अपनी लार को गेंद के रफ एरिया पर लगाओगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो ठीक है। हमें इस स्थिति से ऐसे ही निपटना होगा।"
 

Advertisement

Advertisement