'नंबर-10 की तरह खेल रहा है', सिडनी टेस्ट में Jasprit Bumrah ने भी उड़ाया Sam Konstas का मज़ाक; देखें VIDEO
सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टास का मज़ाक उड़ाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भिड़कर बड़ी गलती कर दी है। इसका खामियाजा कोंस्टास को पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भी भुगतना पड़ा जहां जसप्रीत बुमराह लाइव मैच के दौरान कोंस्टास का मज़ाक उड़ाते नज़र आए।
स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोंस्टास बैटिंग करते हुए संघर्ष कर रहे हैं और आक्रमक खेलने की कोशिश में मिस हिट करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच बुमराह जब अपने बॉलिंग रनअप की तरफ वापस जाते हैं तब कोंस्टास का मज़ाक उड़ाते हुए बोलते हैं कि 'ये ऐसे खेल रहा है जैसे नंबर-10 वाला बल्लेबाज़ खेलता है।'
Trending
The most talked about contest from the Sydney Test that even got #ViratKohli wear his emotions on his sleeve, delivering pure Stump Mic Gold! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/vPSGNHc1H2
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
आपको बता दें कि 19 साल के सैम कोंस्टास ने सिडनी टेस्ट की पहली इनिंग में 38 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली। उन्होंने मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह से तीखी बहस की थी जिस वजह से भारतीय टीम का ये गेंदबाज़ बुरी तरह भड़क गया था। यही वजह है जैसे ही दूसरे दिन वो मैदान पर आए वैसे ही भारतीय खिलाड़ियों ने घेरकर उन्हें सबक सिखाया।
! #MohammedSiraj makes two in the over, sending #SamKonstas and #TravisHead to the dugout! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/720cYxlsnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि कोंस्टास ने अब तक अपने करियर में सिर्फ दो ही टेस्ट खेले हैं और इस दौरान वो बुमराह के अलावा विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी और यशस्वी जायसवाल जैसे यंग प्लेयर तक से भिड़ चुके हैं। आपको ये भी बता दें कि कोंस्टास जैसे ही सिडनी टेस्ट में आउट हुए टीम इंडिया ने मिलकर बवाल जश्न मनाया था।