दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव, जानिए ()
कोलकाता, 16 अप्रैल (| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दिल्ली ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी और इस मैच में उसकी कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की होगी। वहीं कोलकाता को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। उसकी कोशिश विजयी राह पर लौटने की होगी।
दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर हैं जिन्होंने दो बार कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलाया है। ऐसे में गंभीर के लिए यह रोचक मुकाबला होगा।