क्रिकेट जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दो वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी को पुलिस ने डकैती डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज किपलिंग डोरिगा हैं, जो इस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।
उन पर जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर्स में सोमवार (25 अगस्त) तड़के हुई एक घटना के बाद डकैती का गंभीर आरोप लगाया गया है। डोरिगा, जो इस समय चल रहे CWC चैलेंज लीग के दूसरे चरण में पापुआ न्यू गिनी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया। बुधवार सुबह उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। माना जा रहा है कि सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोपों को स्वीकार कर लिया।
मजिस्ट्रेट रेबेका मॉर्ले-किर्क ने इस केस को बेहद गंभीर मानते हुए इसे रॉयल कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया। 29 वर्षीय डोरिगा अब तक पापुआ न्यू गिनी के लिए 97 मैच खेल चुके हैं। वो टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2024 में भी देश का हिस्सा रहे थे। ऐसे में इस घटनाक्रम ने उनके देश में पनप रहे क्रिकेट को झटका देने का काम किया है।