एंटिगा, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड, ऑफ स्पिनर सुनील नरेन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों के अलावा लेग स्पिनर सैमुएल बद्री और बल्लेबाज लेंडल सिमंस को भी टीम में नजर आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की श्रृंखला 26 मार्च से शुरू हो रही है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इन चारों खिलाड़ियों की टीम में शामिल किए जाने की सूचना बुधवार को ही दे दी गई थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने इस बात की सूचना दी थी।
डब्ल्यूआईसीबी की चयन नीति के अनुसार रिजनल सुपर50 में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में चुना जाता है। इन चारों खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में चुने जाने की संभावना कम ही है।