Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में लौटे दो दिग्गज खिलाड़ी

एंटिगा, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड, ऑफ स्पिनर सुनील नरेन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों के अलावा लेग स्पिनर सैमुएल बद्री और बल्लेबाज लेंडल सिमंस

Advertisement
Pollard, Narine, Badree, Simmons to play Pakistan T20Is
Pollard, Narine, Badree, Simmons to play Pakistan T20Is ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 07:47 PM

एंटिगा, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड, ऑफ स्पिनर सुनील नरेन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों के अलावा लेग स्पिनर सैमुएल बद्री और बल्लेबाज लेंडल सिमंस को भी टीम में नजर आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की श्रृंखला 26 मार्च से शुरू हो रही है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 07:47 PM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इन चारों खिलाड़ियों की टीम में शामिल किए जाने की सूचना बुधवार को ही दे दी गई थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने इस बात की सूचना दी थी। 

Trending

डब्ल्यूआईसीबी की चयन नीति के अनुसार रिजनल सुपर50 में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में चुना जाता है। इन चारों खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में चुने जाने की संभावना कम ही है। 

खराब प्रदर्शन के बाद भी कार्लोस ब्राथवेट की टीम को कप्तान बनाए रखा जा सकता है। पूर्व कप्तान डैरेन सैमी की टीम में वापसा होती है या नहीं यह देखना होगा। सैमी ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जुल्मी को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement