लाइव मैच में पोलार्ड ने विराट कोहली का कहा आई लव यू, फिर कोहली का रहा यह रिएक्शन ! Images (twitter)
22 दिसंबर। पोलार्ड के शानदार 51 गेंद पर 74 रन और निकोलस पूरन के धमाकेदार 64 गेंद पर 89 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने कटक वनडे में बनाए 50 ओवर में 5 विकेट पर 315 रन। भारत के जीत के लिए 316 रनों की दरकार है।
निकोलस पूरन और पोलार्ड के बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस पूरन ने अपनी 89 रनों की पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए। आपको बता दें कि आखिरी 15 ओवर में वेस्टइंडीज ने 154 रन बटोरे।
निकोलस पूरन और पोलार्ड की धमाकेदार पारी ने फैन्स का खुब मनोरंजन किया ही बल्कि वेस्टइंडीज पारी के दौरान पोलार्ड और कोहली के बीच मजाकिया नोंकझोक देखने को भी मिले।