Cricket Image for Pollards Statement About The Bio Bubble (Kieron Pollard (Image Source: Google))
दुनिया भर के टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने वाले वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि बायो बबल का जीवन बहुत ही मुश्किल है।
पोलार्ड ने आईएएनएस से कहा, " बायो बबल में जीवन बहुत ही मुश्किल है। मैंने इसके बारे में बहुत से लोगों से टिप्पणी करते हुए सुना है। वे बायो बबल में नहीं रहते हैं, लेकिन वे इसे नहीं समझ सकते।"
उन्होंने कहा, " लेकिन फिर वही कि जितना संभव हो सके या जितना देर तक हो सके, हमें इसके साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए। जब खिलाड़ी बबल से ब्रेक लेने का फैसला करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि लोगों को इससे उदास होना चाहिए। लेकिन फिर वही बात कि जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आप इसे समझ सकते हैं।"