Advertisement
Advertisement
Advertisement

भविष्य में ऑस्ट्रेलिया का कोच बनना चाहेंगे पोंटिंग

मेलबर्न, 6 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने भविष्य में आस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाजों की नई पौध के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इशारा दिया है कि भविष्य

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 07:37 PM

मेलबर्न, 6 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने भविष्य में आस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाजों की नई पौध के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इशारा दिया है कि भविष्य में वह राष्ट्रीय टीम के साथ काम करना चाहेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, पोंटिंग ने कहा, "मैं (डेविड) वार्नर, (स्टीव) स्मिथ जैसे खिलाड़ियों और (उस्मान) ख्वाजा और (जो) बर्न्‍स जैस युवा खिलाड़ियों के साथ काम करना पसंद करूंगा। इसमें काफी मजा आएगा।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 07:37 PM

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे इस काम में काफी आनंद आएगा। लेकिन, अभी मुझे बिग बैश कमेंट्री करनी है और मुझे दो महीने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ बिताने हैं। बाकी समय मैं अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।"

Trending

पोंटिंग ने साफ कर दिया कि वह टीम में सलाहकार का पद नहीं लेंगे और सिर्फ उसी प्रस्ताव को मंजूर करेंगे जिसमें 'निरंतरता' हो।

पोंटिंग ने हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई लेकिन ऐसे संकेत दिए कि 2019 विश्व कप के बाद ही टीम के साथ जुड़ना संभव हो सकेगा।

उन्होंने हंसते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक इतना आगे का (2019 तक का) नहीं सोचा है। लेकिन, अभी सोच रहा हूं कि मेरे परिवार में सभी बड़े हो रहे हैं। तब तक बेटियां किशोरियां हो चुकी होंगी। तब हो सकता है कि मैं घर से बाहर समय बिताना चाहूं।" 

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement