Advertisement

एलिसा पैरी ने कहा,पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगन का असर महिला वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है 

मेलबर्न, 20 जून| ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिसा पैरी का मानना है कि अगर इस साल होने वाला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इसका असर अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है।

Advertisement
Ellyse Perry
Ellyse Perry (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 20, 2020 • 09:21 PM

मेलबर्न, 20 जून| ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिसा पैरी का मानना है कि अगर इस साल होने वाला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इसका असर अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 20, 2020 • 09:21 PM

वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाना है और ऐसी खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन तारीखों का इस्तेमाल टी-20 वर्ल्ड कप को कराने के लिए कर सकती है।

Trending

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने पैरी के हवाले से लिखा है, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप कब होना है। इसका असर महिला वर्ल्ड कप पर पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "अगर पुरुष वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो वर्ल्ड स्तर के टूर्नामेंट्स एक ही समय कराना काफी मुश्किल होगा।"

पैरी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह के टूर्नामेंट्स एक साथ नहीं खेले जा सकते हैं। चीजें किस तरह से होंगी इसे लेकर कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। जिस तरह से चीजें चल रही हैं उन्हें देखते हुए वर्ल्ड कप की संभावना नहीं लग रही है।"

भारत को 2021 में ही टी-20 वर्ल्ड कप के अगले संस्करण की मेजबानी करनी है।
 

Advertisement

Advertisement