Ellyse Perry (IANS)
मेलबर्न, 20 जून| ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिसा पैरी का मानना है कि अगर इस साल होने वाला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इसका असर अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाना है और ऐसी खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन तारीखों का इस्तेमाल टी-20 वर्ल्ड कप को कराने के लिए कर सकती है।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने पैरी के हवाले से लिखा है, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप कब होना है। इसका असर महिला वर्ल्ड कप पर पड़ेगा।"