KKR के कोच ब्रैंडन मैकुलम बोले, ऐसा होने पर ही हो पाएगा आईपीएल 2020
लंदन, 23 अप्रैल| न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए तो इससे
लंदन, 23 अप्रैल| न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए तो इससे आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो सकता है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहा है। वहीं कोरोना के कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मैकुलम ने स्काई पोस्ट कार्ड से कहा, "अगर मुझे अपना अंतिम डॉलर लगाना था, तो इसका कार्यक्रम कैसा दिखेगा और यह होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप खतरे में पड़ गया है। 16 देशों की टीमें, उनके सपोर्ट स्टाफ और प्रसारणकर्ता के लिए यह लंबी बात है।"
Trending
उन्होंने कहा, "मैं टी 20 वर्ल्ड कप को बिना दर्शकों के होते नहीं देख सकता। 2021 का नया साल एक विंडो हो सकता है, जो आईपीएल का विंडो खोल सकता है।"