Ashes 2021: ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के चौथ दिन एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। चौथे दिन के पहले सत्र के दौरान स्टेडियम में बिजली गुल हो गई थी जिसके चलते टीवी पर मैच का प्रसारण कुछ समय के लिए बाधित हो गया था।
बिजली कटने के कारण फॉक्स स्पोर्ट्स, सेवन नेटवर्क और दुनियाभर के टीवी स्टेशनों पर मैच का प्रसारण नहीं हो सका था। चैनल 7 के इंग्लैंड कमेंटेटर एलिसन मिशेल ने टीवी लाइव फीड के दौरान अचानक बिजली जाने के बारे में रिपोर्ट की थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने मैच के दौरान बिजली कटने पर अब माफी मांगी है।
निक हॉकली ने कहा, 'मुझे हर मिनट लाइव अपडेट मिल रहे थे। मैं वहां मौजूद सभी फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। एक जनरेटर में दिक्कत आने की वजह से बिजली गुल हो गई थी। मैं फिर से सभी प्रशंसकों माफी मांगता हूं।'