Ashes: लाइव मैच में 25 मिनट के लिए हुई बत्ती गुल, CA ने मांगी माफी
Ashes 2021: ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के चौथ दिन एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया।
Ashes 2021: ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के चौथ दिन एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। चौथे दिन के पहले सत्र के दौरान स्टेडियम में बिजली गुल हो गई थी जिसके चलते टीवी पर मैच का प्रसारण कुछ समय के लिए बाधित हो गया था।
बिजली कटने के कारण फॉक्स स्पोर्ट्स, सेवन नेटवर्क और दुनियाभर के टीवी स्टेशनों पर मैच का प्रसारण नहीं हो सका था। चैनल 7 के इंग्लैंड कमेंटेटर एलिसन मिशेल ने टीवी लाइव फीड के दौरान अचानक बिजली जाने के बारे में रिपोर्ट की थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने मैच के दौरान बिजली कटने पर अब माफी मांगी है।
Trending
निक हॉकली ने कहा, 'मुझे हर मिनट लाइव अपडेट मिल रहे थे। मैं वहां मौजूद सभी फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। एक जनरेटर में दिक्कत आने की वजह से बिजली गुल हो गई थी। मैं फिर से सभी प्रशंसकों माफी मांगता हूं।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि तकरीबन 25 मिनट के बाद, बिजली की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई और टीवी कवरेज वापस सामान्य हो गया था। वहीं अगर एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में सीरीज का अगला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है।