Big Bash League (Big Bash League)
बिग बैश लीग के 10वें सीजन के लिए इस टूर्नामेंट की मैनेजमेंट कमिटी ने तीन नए नियमों को शामिल किया है। उनका मानना है कि ये तीन नियम आने से इस टी20 लीग का रोमांच और बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि इस लीग की शुरुआत 10 दिसंबर को होगी।
इसमें पहला नियम Power Surge, दूसरा Bash Boost और तीसरा X-Fctor है। आइये इस नियम के बारे में विस्तार से जानते है।
Power Surge