PR vs DSG Dream11 Prediction, SA20 2025: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 5 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शा (PR vs DSG Dream11 Prediction)
Paarl Royals vs Durban Super Giants Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां सोमवार, 27 जनवरी को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार राम 09:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी गज़ब की फॉर्म में है और अब तक सीजन में 7 मैच खेलकर 69.75 की औसत और 140.90 की स्ट्राइक रेट से 279 रन ठोक चुका है। गौरतलब है कि वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्ल रॉयल्स के लिए 5 विकेट भी चटकाए हैं।
PR vs DSG, SA20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी