PR vs MICT, SA20 Dream11 Prediction: पार्ल रॉयल्स बनाम एमआई केप टाउन; यहां देखें Fantasy Team (PR vs MICT Dream11 Prediction)
PR vs MICT, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का 14वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच रविवार 21, जनवरी 2024 को बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप रयान रिकेल्टन पर दांव खेल सकते हैं।
रयान रिकेल्टन SA20 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अब तक 4 मैचों में 182.16 की स्ट्राइक रेट से 337 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि हर एक मुकाबले में रिकल्टन के बैट से अर्धशतकीय पारी निकली है। ऐसे में उनकी फॉर्म को ध्यान में रखकर उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर जोस बटलर या रस्सी वैन डेर डुसेन को चुन सकते हो।
PR vs MICT Match Details: