श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने सिर्फ 7 टेस्ट में रच दिया इतिहास, तोड़ा 71 साल पुराना अनोखा रिक (Image Source: Twitter)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने आयरलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्रभात ने पॉल स्टर्लिंग को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
सबसे तेज स्पिनर
प्रभात टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं, वह सिर्फ 7 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इस मामले में उन्होंने 71 साल पुना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले बतौर स्पिनर वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन ने 8 टेस्ट में यह कारनामा किया था।