श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya Test Fifer) ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 56 रन देकर 5 विकेट झटके। जयसूर्या ने शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और नईम हसन को अपना शिकार बनाया।
इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही जयसूर्या श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मैच की 41वीं पारी में 12वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी की, जिन्होंने अपने करियर के 111 टेस्ट मैच की 194 पारियों में 12 बार पारी में पांच विकेट लिए थे।
हालांकि इस सीरीज में जयसूर्या का प्रदर्शन खास नहीं रहा औऱ और दो मैच में सिर्फ 6 विकेट हासिल कर पाए।