Prabath Jayasuriya: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज औऱ मौजूदा उप-कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक ने 73 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके जड़े।
ब्रूक पारी के 40वें ओवर में प्रभात जयसूर्या की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। जैसे ब्रूक आउट हुए वो हर स्पिनर की ड्रीम गेंद होती है। उनके आउट होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
प्रभात की गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई और फिर स्पिन हुई। जिसे ब्रूक ने बैकफुट पर जाकर डिफेंस करने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बल्ले को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप के ऊपर जाकर लगी। गेंद इतनी शानदार थी कि आउट होने के बाद ब्रूक दंग होकर क्रीज पर ही खड़े रहे।
Take a bow Prabath Jayasuriya
— Mr. Ali shaikh (@MrAlishaikh7) August 22, 2024
What a delivery to remove Harry Brook for 56 #ENGvsSL #TestCricket pic.twitter.com/1VlYJsZ1Kw