आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक पंजाब के लिए सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी ही कर पाया था। आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरते ही प्रभ ने इतिहास रच दिया।
RCB के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भले ही प्रभसिमरन बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने 10 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वो विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे, लेकिन जाने से पहले इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा गए।
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर-1 मुकाबले में उन्होंने जैसे ही यश दयाल की गेंद पर एक रन लिया, वैसे ही वो पंजाब के लिए IPL के एक सीज़न में 500 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।