पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रभसिमरन पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम तक पहुंचते ही उन्होंने मन्हन वोहरा का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे IPL 2025 के 44वें मुकाबले में इतिहास रच दिया। वह अब पंजाब किंग्स के लिए IPL में 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पटियाला के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाज़ी से लगातार टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती दी है और अब टीम को उनसे मौजूदा सीजन में भी काफी उम्मीदें हैं।
प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) ने मनन वोहरा (Manan Vohra) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 से 2017 तक पंजाब के लिए खेलते हुए 957 रन बनाए थे। मौजूदा खिलाड़ियों में शशांक सिंह(Shashank Singh) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 512 रन बनाए हैं। पॉल वाल्थाटी(Paul Valthaty) (499 रन) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) (426 रन) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।