Advertisement

विराट कोहली बोले, विदेशों में डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच अच्छा होगा

कोलकाता, 21 नवंबर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि विदेशों में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से पहले अभ्यास मैच खेलना सही होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर डे-नाइट का टेस्ट मैच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 21, 2019 • 23:59 PM
Advertisement

मैच से पहले कोहली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर यह पहला टेस्ट होता तो निश्चित तौर पर आप पहले टेस्ट मैच से पूर्व भी अभ्यास मैच खेलते। एक अभ्यास मैच लाल गेंद के मैच से पहले किया जा सकता है और एक गुलाबी गेंद से होने वाले मैच से पहले। लेकिन अगर यह दूसरा और तीसरा मैच होता है तो मैं टेस्ट मैचों के बीच में लंबे ब्रेक की बात कहूंगा। और डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से पहले गुलाबी गेंद से एक अभ्यास मैच खेलना चाहूंगा।"

कोहली को लगता है कि भारत में बाकी देशों की अपेक्षा डे-नाइट टेस्ट में ओस एक बड़ा कारण है।

Trending


उन्होंने कहा, "भारत में हमारे सामने एक बड़ा कारण है और वो है ओस जिसे हमको ध्यान में रखना होगा। हमने कल मैच रेफरी से बात की थी। यह ऐसी चीज है जिस पर हम बात करते रहेंगे और मैच के दौरान चर्चा करते रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि किस स्तर पर आपको कितनी मोपिंग और सफाई की जरूरत होगी। आप नहीं जानते कि ओस कब आएगी। मैच रेफरी ने कल कुछ बात की है, हमें इससे बेहतर तरीके से निपटना होगा।"

कोहली ने कहा कि ओस के अलावा उन्हें डे-नाइट टेस्ट मैच भारत और विदेशों में खेलने में कोई और अंतर दिखाई नहीं पड़ता।
 



Cricket Scorecard

Advertisement