17 सितंबर। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में दूसरा टी-20 मैच अब मोहाली में खेला जाएगा। बुधवार को होने वाले टी-20 मैच के लिए दोनों टीम मोहाली पहुंच गई है। मोहाली की पिच बल्लेबाजों को माफिक बताई जा रही है। ऐसे में माना जाए कि यहां पर दूसरे टी-20 में रनों की बरसात होने वाली है।
मोहाली में टी-20 में रिकॉर्ड्स
मोहाली में अबतक भारत ने 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों मैच में भारत को जीत मिली है। 12 दिसंबर 2009 को भारत ने इस मैदान पर श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था तो वहीं 27 मार्च 2016 को भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वैसे इस मैदान पर 4 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 2 दफा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो वहीं 2 दफा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।