Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सूर्यकुमार यादव का 'Pro Version' हैं दिनेश कार्तिक', मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने दी KKR मैनेजमेंट को बड़ी सलाह

आईपीएल 2021 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ पहले मैच में काफी अच्छी फॉर्म में दिखे। हालांकि,इस मैच में केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी और फॉर्म सबसे सुकून देने वाली रही।...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 12, 2021 • 15:23 PM
Cricket Image for 'सूर्यकुमार यादव का 'Pro Version' हैं दिनेश कार्तिक', मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड
Cricket Image for 'सूर्यकुमार यादव का 'Pro Version' हैं दिनेश कार्तिक', मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2021 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ पहले मैच में काफी अच्छी फॉर्म में दिखे। हालांकि,इस मैच में केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी और फॉर्म सबसे सुकून देने वाली रही। कार्तिक ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेलकर केकेआर को एक अच्छा फिनिश दिया।

कार्तिक की आतिशी पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर प्रज्ञान ओझा का मानना है कि तमिलनाडु का ये क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का Pro Version है और अगर वह केेकेआर के लिए ओपनिंग या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो इस टीम के लिए कई चमत्कार दिखा सकते हैं।

Trending


एक वैबसाइट से बातचीत के दौरान ओझा ने कहा, "मुझे विश्वास है कि दिनेश कार्तिक ओपनिंग या तीसरे नंबर पर आकर केकेआर के लिए चमत्कार कर सकते हैं क्योंकि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं अगर वो लंबी बल्लेबाजी करते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। वह सूर्यकुमार यादव के Pro Version हैं।"

आगे बोलते हुए ओझा ने कहा, "मैंने कार्तिक को बचपन से देखा है। यही कारण है कि मैंने हमेशा कहा है कि दिनेश कार्तिक को हमेशा सलामी बल्लेबाज के रूप में आना चाहिए या शायद तीसरे नंबर पर आना चाहिए। उन्हें 7, 8 अतिरिक्त गेंदों की जरूरत है ताकि वो खुद को क्रीज पर टिकने का समय दे सकें।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement