Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत को सुधारने में लगा बीसीसीआई, विकेटकीपिंग में सुधार के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त किया जाएगा !

24 दिसंबर। बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग ऋषभ पंत लगातार गलती कर रहे हैं। ऋषभ पंत के गलतियों के कारण अहम मौके पर भारतीय के सामने मुश्किल हालात पैदा हो जाते हैं। अभी भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 24, 2019 • 13:11 PM
ऋषभ पंत को सुधारने में लगा बीसीसीआई, विकेटकीपिंग में सुधार के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त किया जाएगा ! I
ऋषभ पंत को सुधारने में लगा बीसीसीआई, विकेटकीपिंग में सुधार के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त किया जाएगा ! I (twitter)
Advertisement

24 दिसंबर। बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग ऋषभ पंत लगातार गलती कर रहे हैं। ऋषभ पंत के गलतियों के कारण अहम मौके पर भारतीय के सामने मुश्किल हालात पैदा हो जाते हैं। अभी भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान किया है। एक बार फिर इन गलतियों के बाद भी पंत को मौका दिया गया है।

ऐसे में टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पंत की गलतियों को लेकर बात की और कहा कि ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग में जो खामियां है उसे दूर करने के लिए एक विशेषज्ञ रखा जाएगा। चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विकेट के पीछे संघर्ष कर रहे रिषभ पंत की विकेटकीपिंग में सुधार के लिए एक विशेषज्ञ को नियुक्त किया जाएगा।

Trending


पंत ने कुछ समय पहले भी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे की देखरेख में काम किया था। 

गौरतलब है कि लगातार खराब विकेटकीपिंग के बाद भी टीम मैनेजमेंट पंत पर पूरा भरोसा कर रहा है। कोहली ने भी ऋषभ पंत का भऱपूर साथ दिया है। आपको बता दें कि जब कभी भी लाइव मैच के दौरान पंत से गलती होती है तो दर्शक दिर्घा में मैच देख रहे दर्शक धोनी- धोनी चिल्लाने लगते हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement