ऑस्ट्रेलिया से लौटकर टीम इंडिया के ये खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, केएल राहुल ने लिया ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन 9 जनवरी से वड़ोदरा में शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के नॉकआउट फेज में अपनी-अपनी टीमों के लिए...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन 9 जनवरी से वड़ोदरा में शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के नॉकआउट फेज में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलेंगे। क्रिकेइनफो की खबर के अनुसार केएल राहुल ने ब्रेक मांगा है। बता दें कि पडिक्कल और प्रसिद्ध बुधवार को टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ वापस भारत रवाना हुए। वहीं अभिमन्यु बंगाल की टीम के साथ जुड़ने के लिए बाकी टीम से पहले ही भारत पहुंच गए हैं।
हरियाणा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले उन्होंने बुधवार (8 जनवरी) को बंगाल टीम के साथ प्रैक्टिस की। वहीं टीमं इंडिया से अन्य खिलाड़ी आकाश दीप पीठ के चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वह अब बेंगलुरु स्थिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाएंगे।
Trending
प्रसिद्ध औऱ पडिक्कल 10 जनवरी को कर्नाटक की टीम के साथ जुड़ सकते हैं, उस दिन टीम को बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। बता दें कि पडिक्कल को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए ही चुना गयाथा। लेकिन रोहित शर्मा के बाहर होने के चलते उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मौका मिला था। हालांकि अगले चार टेस्ट मैच में वह टीम से बाहर रहे।
वहीं प्रसिद्ध सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट मैच में खेले, जो इस साल उनका पहला मुकाबला था। सिडनी टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए, जिसमें दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ को आउट किया। इंडिया ए के लिए खेलते हुए पडिक्कल औऱ प्रसिद्ध ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंडिया ए के लिए निराशानजक प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला। हालांकि दलीप ट्रॉफी औऱ रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हरियाणा के खिलाफ मैच, पिछले दो महीने में उनका प्रोफेशनल मुकाबला होगा।