WATCH: प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद से मचाई तबाही, दो गेंदों में दिए AUS A को दो झटके
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट निकाल दिए।
इंडिया ए ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का टारगेट दिया है और जवाब में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ही ओवर में दो विकेट निकालकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया। कृष्णा ने एक ही ओवर में ओपनर मार्कस हैरिस और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को ज़ीरो पर आउट करके ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया।
ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ओपनिंग स्लॉट के लिए लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए। सबसे पहले, कृष्णा ने हैरिस को पहली गेंद पर आउट किया। कृष्णा की तेज़ स्विंग गेंद पर हैरिस के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने आसान से कैच को पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया।
Trending
इसके बाद कृष्णा ने बैनक्रॉफ्ट को अगली ही गेंद पर शानदार यॉर्कर से एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय टीम को टॉप पर ला दिया। कृष्णा की इस यॉर्कर पर बैनक्रॉफ्ट पूरी तरह घुटने टेक गए और अगर उनकी जगह कोई और बल्लेबाज भी होता तो शायद ऐसी पहली बॉल खेलना उसके लिए भी लगभग नामुमकिन होता। इन दोनों विकेटों के बाद कृष्णा का जश्न देखने लायक था। इसके बाद कृष्णा हैट्रिक पर थे लेकिन सैम कॉन्टास ने हैट्रिक बॉल को सावधानी से खेलकर कृष्णा की हैट्रिक को टाल दिया।
Marcus Harris
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 9, 2024
Cameron Bancroft
Prasidh Krishna removes two Test contenders on consecutive balls in the first over #AUSAvINDA pic.twitter.com/5bOOhC7Fqj
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले शनिवार दोपहर को मेहमान टीम 77.5 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई। भारत की दूसरी पारी में भी ध्रुव जुरेल ने अहम भूमिका निभाई और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। जुरेल ने पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने के साथ ही दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक लगाया और पहले टेस्ट के लिए अपना दावा मज़बूती से पेश किया। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ा सवाल ये है कि क्या वो जुरेल को प्लेइंग इलेवन में एक बल्लेबाज के रूप में शामिल करें या नहीं।