Pratika Rawal ने पहला वनडे शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने बुधवार (15 जनवरी) को आय़रलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन की पारी खेली,...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने बुधवार (15 जनवरी) को आय़रलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके वनडे करियर का यह पहला शतक है और इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
22 दिसंबर 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली प्रतिक के अब 6 वनडे मैच के बाद 445 रन हो गए हैं। वह दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला/पुरुष)बन गई हैं, जिन्होंने करियर के शुरूआती छह वनडे मैचों के बाद 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के टॉम कूपर के नाम था, जिन्होंने पहले छह वनडे में 392 रन बनाए थे।
Pratika Rawal is the first batter (male or female) to aggregate 401* runs after the first six ODI games!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 15, 2025
Tom Cooper, playing for the Netherlands, had 392 runs!#INDvIRE
प्रतिका औऱ स्मृति ने मिलकर टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत दी औऱ पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने अपने करियर का दसवां शतक जड़ते हुए 80 गेंदों में 12 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद प्रतिका औऱ ऋचा घोष के बीच मे दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। ऋषा ने 42 गेंदों में 59 रन बनाए। इन पारियों दम पर भारतीय टीम में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में भारतीय टीम (महिला /पुरुष) द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।