India Women Test Squad vs Australia Women: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (24 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट और एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को घोषणा कर दी है।
महिला सिलेक्शन ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन किया जो लिमिटेड ओवर सीरीज़ के बाद खेला जाएगा। मुकाबला 6 से 9 मार्च, 2026 तक वाका में आयोजित होगा।
टेस्ट टीम में प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, हरलीन देयोल, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे को मिला है और शुभा सतीश, प्रिया पुनिया, राजेश्वरी गायकवाड़, सैका इशाक, मेघना सिंह, अरुंधति रेड्डी, शबनम शकील, पूजा वस्त्राकर बाहर गई हैं। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के बाद से प्रतिका ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं वैष्णवी ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।