Advertisement
Advertisement
Advertisement

48 साल के प्रवीण तांबे ने रचा इतिहास, CPL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने इतिहास रच दिया।  48 साल के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 26, 2020 • 19:38 PM
Pravin Tambe
Pravin Tambe (BCCI)
Advertisement

सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने इतिहास रच दिया। 

48 साल के प्रवीण तांबे डेब्यू कर रहे हैं। वह सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending


प्रवीण ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 33 मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं। तांबे ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान के लिए खेलते हुए हैट्रिक भी हासिल की थी। 

आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। लेकिन भारत के बाहर अन्य लीग में खेलने के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए आयोग्य घोषित कर दिया गया। 

टीमें

सेंट लूसिया ज़ॉक्स (प्लेइंग इलेवन): आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, मार्क डेयल, रोस्टन चेस, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, जेवेल ग्लेन, डैरन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगैलाइन, केसरिक विलियम्स, केमार होल्डर

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, टियोन वेबस्टर, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, खैरी पियरे, अली खान, फवाद अहमद, प्रवीण तांबे
 


Cricket Scorecard

Advertisement