बुधवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 23वें मुकाबले में सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 59 रनों की शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे लेंडल सिमंस की तूफानी बल्लेबाजी के अलावा एक और चीज चर्चा में रही, वो है प्रवीण ताबें का प्रदर्शन। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल करने के साथ-साथ दो शानदार कैच भी लपके।
48 वर्षीय भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने हवा में कूदकर हैरतंगेज कर देने वाला कैच लपका, जिसे देखकर कॉमेंटेटर औऱ उनके साथी खिलाड़ी हैरान रह गए।
If one was looking for inspiration, I hope you watched @legytambe @48, bowl today (4 overs, 1 maiden, 1 for 14) & the two catches! Your passion for the game is so real! @TKRiders @KKRiders @CPL #TKRvSKP pic.twitter.com/yNJ9APXpnG
— Venky Mysore (@VenkyMysore) September 2, 2020
सेंट किट्स की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे। ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद विस्फोटक बल्लेबाज ने ऑफसाइड में एक कट शॉर्ट खेला और गेंद उड़ती हुई सर्कल में खड़े तांबे के पास चली गई। तांबे जबरदस्त तरीके से हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका। तांबे के इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।