Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने कहा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम 2016 की तुलना में ज्यादा संतुलित 

कप्तान विराट कोहली को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम 2016 की टीम की तुलना में ज्यादा संतुलित है। बैंगलोर ने 2016 आईपीएल में फाइनल में कदम रखा था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। कोहली

Advertisement
virat kohli rcb
virat kohli rcb (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 09, 2020 • 09:22 PM

कप्तान विराट कोहली को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम 2016 की टीम की तुलना में ज्यादा संतुलित है। बैंगलोर ने 2016 आईपीएल में फाइनल में कदम रखा था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 09, 2020 • 09:22 PM

कोहली ने आरसीबी टीवी से कहा, "हमारे पास अनुभव, टी-20 के लिए जरूरी स्कील और युवाओं का अच्छा संतुलन है जो टीम की जिम्मेदारी लेने और जो मौके हम उन्हें देने वाले है उसका पूरा फायदा उठाने को तैयार हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कहा, 2016 सीजन जिसका हिस्सा बनना हमारे लिए काफी अच्छा रहा था, वो हमारे लिए यादगार सीजन था। ईमानदारी से कहूं तो तब के बाद से मौजूदा टीम सबसे ज्यादा संतुलित टीम है। इस टीम का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। अब यह हमारे ऊपर है कि हम मैदान पर रणनीति को कैसे लागू करते हैं।"

बैंगलोर ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। वो तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन तीनों बार उसे हार मिली।

कोहली ने कहा, "यह अतीत में जो हुआ उसे पीछे छोड़ने की बात है। हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं। इसलिए लोगों को कई ज्यादा उम्मीदें होती हैं। हम इस बारे में नहीं सोचना चाहते कि अगर ऐसा हुआ तो, हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं।"

कोहली ने अपनी टीम के एक और स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के बारे में बात करते हुए कहा, "सीजन में जाने से पहले हमने पहले कभी इतनी शांति महसूस नहीं की। डिविलियर्स अलग जगह से आ रहे हैं, वह अपने जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं, और आराम से हैं। वह खेलने आते हैं और लगता है कि वह अभी भी 2011 की तरह खेल रहे हैं। वह हमेशा की तरह फिट हैं।"

Advertisement

Advertisement