वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: पहले टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीम, जानिए प्लेइंग XI
त्रिनिदाद, 5 जून | अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाने की जद्दोजहद में लगी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्वींस पार्क ओवल मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका की कोशिश वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट
त्रिनिदाद, 5 जून | अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाने की जद्दोजहद में लगी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्वींस पार्क ओवल मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका की कोशिश वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने की होगी और इसी इरादे से वो पहले मैच में जीत चाहेगी।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
दोनों टीमें दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट में एक-दूसरे के आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले, वेस्टइंडीज और श्रीलंका अक्टूबर-2015 में सफेद कपड़ों में भिड़े थे।
दोनों टीमों का एक समय विश्व क्रिकेट में रुतबा हुआ करता था, लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि दोनों टीमें जीत के लिए संघर्ष करती दिखी हैं।
इस मैच की अगर बात की जाए तो श्रीलंका का पलड़ा मेजबान टीम पर भारी है और वह इतिहास रच सकती है। उसने अपने अंतिम पांच टेस्ट मैचों में से दो में जीत हासिल की तो वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
वहीं जेसन होल्डर की कप्तान वाली विंडीज ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों के कंधों पर होगी।
बल्लेबाजी का दारोमदार क्रैग ब्रैथवेट पर होगा। वह विंडीज की बल्लेबाजी की धुरी हैं। उनके अलावा टीम शाई होप, रोस्टन चेस पर भी काफी हद तक निर्भर करेगी।
विंडीज ने इस सीरीज के लिए डेवोन स्मिथ और केरन पावेल को वापस बुलाया है जिससे टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी।
गेंदबाजी में टीम की दारोमदार शेनन गेब्रिएल पर होगा। उनके अलावा कप्तान होल्डर, केमर रोच, मिग्युएल कमिस और लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू का साथ उन्हें मिलेगा।