सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कल तीसरा वन डे मैच जीत कर सीरीज अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली ने
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कल तीसरा वन डे मैच जीत कर सीरीज अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली ने अभी तक क्रिकेट प्रेमियों को नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी नहीं खलने दी है जिन्हें पहले तीन वन डे के लिए आराम दिया गया है।
पहले दोनों मैचों में भारत ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया। कटक में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने धमाल मचाया तो मोटेरा में अंबाती रायडू ने सैकड़ा जड़ा। भारत ने पहले मैच में 363 रन बनाकर 169 रन से जीत दर्ज दी थी जबकि मोटेरा में 275 रन का लक्ष्य पांच ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया।
Trending
तीनों शतकवीरों रहाणे, धवन और रायडू को श्रीलंकाई गेंदबाज परेशान नहीं कर सके। यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है जिस पर 300 से अधिक का स्कोर बनाया जा सकता है। भारत के गेंदबाजों ने भी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले वन डे में ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिये जबकि दूसरे में स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल का जलवा रहा। युवा अक्षर पटेल ने दूसरे वन डे में 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिये लिहाजा कोहली तीसरे मैच के लिये टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
टीमें
श्रीलंका: कुशाल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा,महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), आशान प्रियंजन, थिसारा परेरा, सीकुग्गे प्रसन्ना, धम्मिका प्रसाद, सूरज रणदीव, लहीरू गैमगे, उपुल तरंगा, चतुरंग डी सिल्वा, नुवान कुलशेखरा,निरोशान डिकवेल्ला
भारत : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, मुरली विजय
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द