नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कल तीसरा वन डे मैच जीत कर सीरीज अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली ने अभी तक क्रिकेट प्रेमियों को नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी नहीं खलने दी है जिन्हें पहले तीन वन डे के लिए आराम दिया गया है।
पहले दोनों मैचों में भारत ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया। कटक में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने धमाल मचाया तो मोटेरा में अंबाती रायडू ने सैकड़ा जड़ा। भारत ने पहले मैच में 363 रन बनाकर 169 रन से जीत दर्ज दी थी जबकि मोटेरा में 275 रन का लक्ष्य पांच ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया।
तीनों शतकवीरों रहाणे, धवन और रायडू को श्रीलंकाई गेंदबाज परेशान नहीं कर सके। यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है जिस पर 300 से अधिक का स्कोर बनाया जा सकता है। भारत के गेंदबाजों ने भी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले वन डे में ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिये जबकि दूसरे में स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल का जलवा रहा। युवा अक्षर पटेल ने दूसरे वन डे में 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिये लिहाजा कोहली तीसरे मैच के लिये टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे।