Advertisement
Advertisement
Advertisement

DC vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर में जीत का खाता खोलना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स,ये हो सकती है प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) औऱ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 03, 2023 • 14:23 PM
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर में जीत का खाता खोलना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स,ये हो सकती है प्लेइ
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर में जीत का खाता खोलना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स,ये हो सकती है प्लेइ (Image Source: Twitter)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) औऱ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की। 

पहले मैच में दिल्ली का मिडल ऑर्डर फ्लॉप रहा और मिचेल मार्श,सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल सस्ते में आउट हो गए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 116.67 की स्ट्राईक रेट से और उनकी टीम को 9.5 की रनरेट से रन बनाने थे। गेंदबाजी में खलील के अलावा जिन खिलाड़ियों ने विकेट लिए वो महंगे साबित हुए। 

Trending


वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 63 रन क तूफानी पारी खेली। इसके अलावा विजय शंकर, राशिद खान औऱ राहुल तेवतिया ने छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई। गेंदबाजी में गुजरात के लिए राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 8.30 बजे से होगी। फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मुकाबला देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन जियो सिनेमा की एप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।  

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राईली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इम्पैक्ट प्लेयर: अमन खान


Cricket Scorecard

Advertisement