दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) औऱ मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की।
पहले मैच में दिल्ली का मिडल ऑर्डर फ्लॉप रहा और मिचेल मार्श,सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल सस्ते में आउट हो गए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 116.67 की स्ट्राईक रेट से और उनकी टीम को 9.5 की रनरेट से रन बनाने थे। गेंदबाजी में खलील के अलावा जिन खिलाड़ियों ने विकेट लिए वो महंगे साबित हुए।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 63 रन क तूफानी पारी खेली। इसके अलावा विजय शंकर, राशिद खान औऱ राहुल तेवतिया ने छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई। गेंदबाजी में गुजरात के लिए राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने अच्छा प्रदर्शन किया।