17 अगस्त,नई दिल्ली। सेंट लूसिया जॉक्स की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में अपना पहला मैच 2 बार की चैंपियन जमैका तलावाहस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 19 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऐसे में सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी टूर्नामेंट की शुरुआत एक जीत के साथ करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करे तो आज तक इनके बीच 13 मुकाबले खेले गए है जिसमें सेंट लूसिया की टीम ने 5 और जमैका तलावाहस ने 8 मैचों में बाजी मारी है। मैच जीतने के मामले में जमैका की टीम भले ही आगे है लेकिन साल 2019 के सीपीएल में सेंट लूसिया ने दोनों ग्रुप में मैचों में जमैका को पटखनी दी थी।
पिछले सीजन सेंट लूसिया की टीम ने दोनों ही मैचों में बाद में बल्लेबाजी की और मैचों को आसानी से अपने नाम किया। ऐसे में सेंट लूसिया 19 अगस्त को होने वाले मैच को जीतकर जमैका के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी।

