Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals (CRICKETNMORE)
कोलकाता, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| लगातार पांच हार झेलकर आईपीएल के 12वें संस्करण से बाहर होने के कगार पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के साथ होने मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट में उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने शानदार तरीके से सीजन की शुरुआत की थी लेकिन लीग के बीच में आकर वह जीत की पटरी से उतर चुकी है।
टीम इस समय 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर है। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने सभी चारों मैच जीतने होंगे।