IPL 2018: पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी कोहली एंड कंपनी,देखें संभावित XI
बेंगलुरू, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| लगातार दो जीत से उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी। बेंगलोर को...
बेंगलुरू, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| लगातार दो जीत से उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी।
बेंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत मिली है और उस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है।
Trending
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई के खिलाफ बेंगलोर ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। इसके जवाब में चेन्नई की टीम धोनी के 48 गेंदों पर बनाए गए पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद एक रन से मेच हार गई थी।
विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर आईपीएल के 12वें संस्करण में 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
बेंगलोर को विराट के अलावा एबी डी विलियर्स, पार्थिव पटेल और मोइन अली जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में डेल स्टेन के टीम से जुड़ने से उसे काफी फायदा हुआ है। स्टेन न सिर्फ तेज गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिला रहे हैं।