CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स VS गुयाना अमेजन वॉरियर्स, जानें संभावित प्लेइंग XI और Head to Head रिकॉर्ड
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 24वें मुकाबले में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स और क्रिस ग्रीन की अगुवाई वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 3 सितंबर को भारतीय समयनुसार...
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 24वें मुकाबले में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स और क्रिस ग्रीन की अगुवाई वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 3 सितंबर को भारतीय समयनुसार सुबह 3 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेला जाएगा।
अभी तक सीपीएल में सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। जॉक्स की टीम ने 7 मैचों में से पांच में जीत हासिल की और वो 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी तरफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
Trending
Head To Head रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए है जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स का पलड़ा भारी रहा है। गुयाना ने 14 में से 9 मैच अपने नाम किये है तो वहीं जॉक्स की टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल हुई है।
सेंट लूसिया जॉक्स
टीम ने एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, पिछले मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ जॉक्स की टीम ने अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर 93 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव कर लिया था। अभी तक सीपीएल में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी जॉक्स की टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए है। उनके अलावा जहीर खान, केसरिक विलियम्स, रोस्टन चेस और युवा जेवैल ग्लेन ने भी किफायती गेंदबाजी की थी।
बल्लेबाजी में टीम के दोनों ओपनर रहकीम कोर्नवाल और आंद्रे फ्लेचर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन इस मैच में उनसे तेज शुरुआत की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा रोस्टन चेज, नजीबुल्लाह जदरान, और मोहम्मद नबी ने बल्ले से अच्छा योगदान किया है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, मार्क डेयल, रोस्टन चेस, नजीबुल्लाह जादरानन, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), जेवेल ग्लेन, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुगैलाइन, ज़हीर खान।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स
क्रिस ग्रीन की गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने पिछले मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स को 8 विकेटों से हरा दिया था। इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बारबडोस की टीम को 92 रनों पर रोक दिया था। गेंदबाजी में नवीन-उल-हक ने 4 विकेट चटकाए थे। इनके अलावा टीम में इमरान ताहिर के रूप में अनुभवी स्पिनर है। कीमो पॉल ने भी अभी तक टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी कराई है।
बल्लेबाजी की बात करे तो पिछले मैच में ओपनर ब्रैंडन किंग ने शानदार अर्धशतक जमाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के बल्ले से भी अच्छे रन निकल रहे है। निकोलस पूरन ने भी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ हुए मैच में 45 गेंदों में शतक जमाकर अपने बल्ले का दम दिखाया।
संभावित प्लेइंल इलेवन
ब्रैंडन किंग, केविन सिनक्लेयर, शिमरोन हेटिमर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान) , इमरान ताहिर, एश्मेड नेड, नवीन-उल-हक।