IND vs NZ: पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, 46 साल में चौथी बार हुआ ऐसा संयोग
5 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने डेब्यू। दोनों डेब्यू मैच में ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और
5 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने डेब्यू। दोनों डेब्यू मैच में ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।
भारतीय क्रिकेट के 46 सालों के इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब ओपनिंग जोड़ी एक साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इससे पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर और सुधीर नायक, 1976 में दिलीप वेंगसरकर और पार्थसार्थी शर्मा और 2016 में केएल राहुल औऱ करुण नायर की ओपनिंग जोड़ी ने एक साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
Trending
खास बात यह है कि 44 साल पहले 1976 के न्यूजीलैंड दौरे पर दिलीप वेंगसरकर और पार्थसारथी शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने एक साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन की जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली थी। वहीं रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 के दौरान चोटिल होकर पूरे दौरे से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया।
Two debutants opening the batting for India in ODIs: (Including the first match)
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 5, 2020
S Gavaskar/S Naik v Eng, Leeds, 1974
P Sharma/D Vengsarkar v NZ, Christchurch, 1976
KL Rahul/Karun Nair v Zim, Harare, 2016
P Shaw/M Agarwal v New Zealand, Hamilton, 2020* #INDvNZ