Advertisement

पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुंबई ने खड़ा किया 457 रनों का विशाल स्कोर

कप्तान पृथ्वी शॉ के पहले दोहरे शतक और सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 50 ओवरों में 4

Advertisement
Cricket Image for पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुंबई ने खड़ा किया 457
Cricket Image for पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुंबई ने खड़ा किया 457 (Prithvi Shaw, Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2021 • 01:11 PM

कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पहले दोहरे शतक और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2021 • 01:11 PM

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इस सीजन में ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 422 रन बनाए थे। यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। 

Trending

पृथ्वी ने 152 गेंदों में 31 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 227 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम पॉलक के नाम था, जिन्होंने 1974 में बॉर्डर के खिलाफ ईस्ट लंदन में हुए मुकाबले में नाबाद 222 रन बनाए थे। 

यह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले 2019 में गोवा के खिलाफ हुए मुकाबले में संजू सैमसन ने 129 गेंदों में नाबाद 212 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्युकमार यादव ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement