कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पहले दोहरे शतक और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इस सीजन में ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 422 रन बनाए थे। यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
पृथ्वी ने 152 गेंदों में 31 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 227 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
Highest scores as captain in men's List A:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 25, 2021
227* - Prithvi Shaw vs Puducherry, Jaipur, Today
222* - Graeme Pollock vs Border, East London, 1974
219 - Virender Sehwag vs WI, Indore, 2011
208* - Rohit Sharma vs SL, Mohali, 2017#VijayHazareTrophy2021