Prithvi Shaw ने तूफानी पारी में 23 गेंदों में ठोका पचासा,IPL ऑक्शन से पहले शानदार फॉर्म जारी (Image Source: X.Com (Twitter))
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को हैदराबाद के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। उनकी पारी के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक के जेयू कैंपस में हुए मैच ने हैदराबाद के खिलाफ जीत का लक्ष्य हासिल किया।
शॉ ने 36 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने साथी ओपनर अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 गेंदों में 117 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।