पृथ्वी शॉ को फिर किया गया इग्नोर, फैंस बोले- 'इंडिया छोड़ो और आयरलैंड के लिए खेलो पृथ्वी'
पृथ्वी शॉ को लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है और ये सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी जारी है। पृथ्वी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों ही टीमों में मौका नहीं दिया गया।
India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों फॉर्मैट्स के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की एक बार फिर से अनदेखी की गई है। टी-20 टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार तक को मौका मिला है लेकिन पृथ्वी शॉ पर चर्चा तक नहीं हुई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार, 27 दिसंबर को जब दोनों टीमों की घोषणा की तो फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम एक फॉर्मैट में तो शॉ को मौका मिलेगा लेकिन इस बार भी शॉ चयनकर्ताओं को लुभाने में असमर्थ रहे। ये पहली बार नहीं है कि शॉ को छोड़कर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इससे पहले भी कई बार चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की अनदेखी की है।
Trending
पृथ्वी शॉ भारत के लिए जुलाई 2021 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे और वो सीरीज भी श्रीलंका के खिलाफ ही थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को शॉ से पहले मौके दिए जा रहे हैं। पृथ्वी शॉ की अनदेखी से फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ चुके हैं।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
कुछ फैंस कह रहे हैं कि पृथ्वी शॉ को भारत छोड़कर आयरलैंड चले जाना चाहिए और वहां से क्रिकेट खेलना चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Prithvi Shaw became a victim of BCCI politics. Hope he gets a chance in T20I's at least. He is a better opener than any one currently playing.@PrithviShaw
— Amar chand (@penumutchu30) December 27, 2022
Prithvi is not even trending. @PrithviShaw bro please go play for Ireland or something.. @BCCI doesn't deserve you
— meh (@ginntonic21) December 27, 2022
It's a CRIME if you're NOT selecting PRITHVI SHAW!
— (@BeingKohlicious) December 27, 2022
Wat the sin Prithvi shaw has done for not getting into the team for this long time now, He had that immense potential to give explosive starts in limited over formats like viru did once#PrithviShaw #INDvsSL #sanjusamson pic.twitter.com/I6BGYkNiIZ
— Rahul (@Rahulda04798151) December 27, 2022