India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों फॉर्मैट्स के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की एक बार फिर से अनदेखी की गई है। टी-20 टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार तक को मौका मिला है लेकिन पृथ्वी शॉ पर चर्चा तक नहीं हुई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार, 27 दिसंबर को जब दोनों टीमों की घोषणा की तो फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम एक फॉर्मैट में तो शॉ को मौका मिलेगा लेकिन इस बार भी शॉ चयनकर्ताओं को लुभाने में असमर्थ रहे। ये पहली बार नहीं है कि शॉ को छोड़कर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इससे पहले भी कई बार चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की अनदेखी की है।
पृथ्वी शॉ भारत के लिए जुलाई 2021 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे और वो सीरीज भी श्रीलंका के खिलाफ ही थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को शॉ से पहले मौके दिए जा रहे हैं। पृथ्वी शॉ की अनदेखी से फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ चुके हैं।