Advertisement

पृथ्वी ने फिर लिया MCA से पंगा, MCA अधिकारी के बयान पर दिया रिएक्शन

मुंबई की विजय हजारे क्रिकेट टीम से बाहर किए गए पृथ्वी शॉ लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अब उनके और एमसीए के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है।

Advertisement
पृथ्वी ने फिर लिया MCA से पंगा, MCA अधिकारी के बयान पर दिया रिएक्शन
पृथ्वी ने फिर लिया MCA से पंगा, MCA अधिकारी के बयान पर दिया रिएक्शन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 21, 2024 • 10:05 AM

भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के लिए इस समय कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। उन्हें भारतीय टीम में तो क्या जगह मिलनी थी, वो फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे शॉ को अक्सर उनकी फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों पर निशाना बनाया जाता रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 21, 2024 • 10:05 AM

हाल ही में एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि शॉ की फिटनेस और अनुशासन ही उनकी समस्या है और वो खुद अपने दुश्मन हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वो मुश्किल से उस तक पहुंच पाते थे।"

Trending

अधिकारी ने ये भी कहा कि टीम अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं रख सकती। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि उन्हें गेंद तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और ये बहुत आसान है, अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। यहां तक ​​कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उनके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शॉ को सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। इस बीच, पृथ्वी शॉ नहीं रुके और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करके इशारों-इशारों में एमसीए पर निशाना साधा। शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्यों के साथ पूरी राय रखते हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कहीं न कहीं पृथ्वी का सोशल मीडिया पर ये रिएक्शन देना आने वाले समय में उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है और शायद ऐसा भी हो सकता है कि एमसीए उनसे इतना नाराज हो जाए कि वो मुंबई की टीम में उन्हें कभी सेलेक्ट ही ना करें। ऐसे में पृथ्वी को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement