भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के लिए इस समय कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। उन्हें भारतीय टीम में तो क्या जगह मिलनी थी, वो फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे शॉ को अक्सर उनकी फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों पर निशाना बनाया जाता रहा है।
हाल ही में एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि शॉ की फिटनेस और अनुशासन ही उनकी समस्या है और वो खुद अपने दुश्मन हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वो मुश्किल से उस तक पहुंच पाते थे।"
अधिकारी ने ये भी कहा कि टीम अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं रख सकती। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि उन्हें गेंद तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और ये बहुत आसान है, अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। यहां तक कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उनके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं।"
Prithvi Shaw IG story ... pic.twitter.com/JVxwqt9gMv
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) December 21, 2024