पृथ्वी शॉ ने आलोचकों के मुंह पर फिर से मारा थप्पड़, लगातार दूसरी सेंचुरी लगाकर मचाया तहलका
रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पृथ्वी ने नॉर्थैम्पटनशायर के लिए लगातार दूसरी सेंचुरी लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
रॉयल लंदन वन-डे कप 2023 में पृथ्वी शॉ रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद पृथ्वी ने डरहम के खिलाफ भी शतक जड़कर अपने आलोचकों के मुंह पर करारा थप्पड़ मारा है।
डरहम के खिलाफ मैच में नॉर्थैम्पटनशायर को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे नॉर्थैम्पटनशायर की टीम ने 25.4 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नॉर्थैम्पटनशायर की इस जीत में पृथ्वी ने अहम किरदार निभाया और 76 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 15 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले।
Trending
पृथ्वी ने मैच का अंत लगातार दो छक्के लगाकर किया जो दिखाता है कि वो इस समय आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और उनका हौंसला बढ़ाते हुए ये भी कह रहे हैं कि अब टीम इंडिया का रास्ता उनके लिए ज्यादा लंबा नहीं है। आपको बता दें कि इस मैच से पहले पृथ्वी ने रॉयल लंदन वनडे कप में दोहरा शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
HUNDRED FOR PRITHVI SHAW....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
What a knock by Shaw, hundred from just 68 balls while chasing 199 runs in the One-Day Cup - The unstoppable Shaw in the UK. pic.twitter.com/IcCkSB9z3n
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
समरसेट के खिलाफ मैच में पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौको और 11 छक्कों की मदद से 244 रनों की मैराथन पारी खेली थी। अपनी इस शानदार पारी के चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए और चारों तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही थी। पृथ्वी का बल्ला इस समय जिस तरह से गरज रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो एक मिशन पर हैं और सेलेक्टर्स को उन्हें सेलेक्ट करने के लिए मज़बूर करने वाले हैं।