पृथ्वी शॉ, एक ऐसा नाम जिसे भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से पृथ्वी को दरकिनार किया जा रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद वो सेलेक्टर्स की स्कीम ऑफ थिंग्स में ही नहीं हैं। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में माना भी था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के लिए चुने ना जाने से वो दुखी और निराश थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में पृथ्वी ने कहा था, “मैंने अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं किया, लेकिन फिटनेस पर बहुत काम किया। मैंने पिछले आईपीएल के बाद वजन घटाने पर काम किया और सात से आठ किलोग्राम कम किया। मैंने जिम में बहुत समय बिताया, बहुत दौड़ लगाई, और किसी भी मिठाई और कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं किया। चीनी खाना अब मेरे मेनू से पूरी तरह से बाहर हो गया है।”
पृथ्वी बेशक सेलेक्टर्स को रिझा ना पाए हों लेकिन वो अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतते जा रहे हैं और फैंस ही हैं जो उनके लिए लगातार आवाज़ उठा रहे हैं। इसी बीच मंगलवार (11 अक्तूबर) को पृथ्वी ने नाबाद अर्धशतक जमाकर मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम पर आसान जीत दिलाने में मदद की।