पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चंडीगढ़ के खिलाफ चंडीगढ़ के सैक्टर 16 स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में सोमवार (27 अक्टूबर) को तूफानी दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा दिया। महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शॉ ने 156 गेंदों में नाबाद 222 रन की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 5 छक्के जड़े।
इस दौरान शॉ ने 141 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और वह रणजी ट्रॉफी इतिहास में तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड तन्मय अग्रवाल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2024 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में 119 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। वहीं दूसरे नंबर पर भारत और मुंबई के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने 1985 में बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 123 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।
रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक