Prithvi Shaw (Google Search)
29 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही पृथ्वी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
पृथ्वी ने 20 साल 112 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने अतुल वासन का रिकॉर्ड तोड़ा है। अतुल ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट में 21 साल 336 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।